ADVERTISEMENTREMOVE AD

CA Exam : सीए स्टूडेंट्स बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र, जानें डीटेल 

परीक्षा केंद्र बदलने के लिए करेक्शन विंडो 7 जून को 11 बजे दिन से 9 जून को रात 11.59 बजे तक खुलेगा रहेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने जुलाई 2020 में होने वाले वाले सीए एग्जाम के लिए अपनी ऑनलाइन करेक्शन विंडो को फिर से खोला है. आईसीएआई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सिर्फ एग्जाम सेंटर बदलने के लिए यह करेक्शन विंडो खोला गया है मतलब छात्र सिर्फ एग्जाम सेंटर बदल सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीएआई की ओर से कहा गया है कि ग्रुप या एग्जाम के मीडिया में बदलाव स्वीकार नहीं होंगे. परीक्षा केंद्र बदलने के लिए करेक्शन विंडो 7 जून को 11 बजे दिन से 9 जून को रात 11.59 बजे तक खुलेगा रहेगा. यह फैसला कोविड-19 महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन को देखते हुए किया गया है.

आईसीएआई की ओर से कहा गया है, छात्र पहले से जिस ग्रुप या मीडियम के लिए आवेदन कर चुके हैं, उसमें बदलाव नहीं कर सकेंगे. जुलाई 2020 के महीने में निर्धारित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन विंडो फिर से खोला गया है. यह सुविधा icaiexam.icai.org पर उपलब्ध है.

आईसीएआई के नोटिफिकेशन में कहा गया है, कैंडिडेट्स को सुझाव दिया जाता है कि उपरोक्त का सावधानी से संज्ञान लें और ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधा का सही उपयोग करें. नवीनतम घोषणाओं या अपडेट्स के लिए इंस्टिट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट www.icai.org के संपर्क में रहें.

बता दें आईसीएआई कोविड-19 की वजह से एग्जाम की डेट्स में दो बार बदलाव कर चुका है. पहले एग्जाम 2 से 18 मई तक निर्धारित था. बाद में एग्जाम को स्थगित करके 19 जून से 4 जुलाई कर दिया गया. अब लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई से 16 अगस्त तक होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×