कैट 2019 (CAT 2019) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CAT 2019 Admit Card) कल यानी 23 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इस बार कैट परीक्षा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोडे द्वारा आयोजित की जाएगी.
IIM के सभी 20 संस्थानों के पीजीपी प्रोग्राम और दूसरे बी स्कूलों जैसे कि FMS, MDI, NITIE, SPJIMR, XLRI और अन्य में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा CAT को पास करना जरूरी होता है. कैट परीक्षा 2019 देशभर के 156 शहरों में 24 नवंबर को दो शिफ्ट्स में होगी.
CAT 2019 पेपर पैटर्न
CAT 2019 के परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट रखी गई है. पेपर को तीन सेक्शन में बांटा गया है. उम्मीदवारों को हर सेक्शन को हल करने का समय 60 मिनट दिया जाएगा.
सेक्शन 1: वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
सेक्शन 2: डेटा इंटरप्रेटशन और लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन 3: क्वांटिटेटिव एबिलिटी
CAT 2019 एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- उम्मीदवारों को एडिमट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक को क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी को भरें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंट भी ले सकते हैं.
बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री
अगर आपने भी कैट परीक्षा 2019 का आवेदन किया है, तो परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर साथ में ले जाना न भूलें. दरअसल, बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, कल शाम 5 बजे तक कैट परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. हालांकि परेशानी से बचने के लिए आप कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक को लॉगिन कर सकते हैं, ताकि एडमिट कार्ड जारी होते ही आप इसे डाउनलोड कर सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)