ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10th Result 2022: आज जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट-ऐसे करें चेक

CBSE Class 10th Result 2022 LIVE UPDATES: लगभग 21 लाख छात्र CBSE कक्षा 10वीं के टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज, 4 जुलाई को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट्स (CBSE 10th Class Result 2022) जारी कर सकता है. जिन स्टूडेंट्स ने CBSE मैट्रिक टर्म 2 परीक्षा में भाग लिया था थे, वे जल्द ही अपने रोल नंबर की मदद से अपना सीबीएसई रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, बोर्ड ने परिणामों की घोषणा के लिए कोई आधिकारिक तारीख या समय नोटिफाई नहीं की है लेकिन एग्जाम कॉपियों के इवैल्यूएशन/मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

मालूम हो कि CBSE 10वीं कक्षा 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. लगभग 21 लाख छात्र कक्षा 10वीं के टर्म 2 CBSE परीक्षा में शामिल हुए थे.

CBSE 10th Class Result 2022: यहां देखें अपना रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपने CBSE 10 वीं कक्षा के रिजल्ट 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर और SMS के माध्यम से छात्रों के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे. रिजल्ट सीबीएसई के नए पोर्टल - parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी किए जाने की भी अटकलें हैं.

CBSE 10th Class Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

  1. आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं

  2. होमपेज पर, CBSE टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  3. अपना एग्जाम रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें

  4. आपका CBSE 10th Class Result 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  5. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

पहले टर्म का रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी

शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए, बोर्ड ने दो भागों में परीक्षा आयोजित की- दो बोर्ड परीक्षाएं, दो प्री-बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं हुईं. पहले टर्म की परीक्षा, जो नवंबर / दिसंबर में आयोजित की गई थी, में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सब्जेक्टिव थे.

पहले टर्म का रिजल्ट मार्च 2022 में जारी किया गया था जबकि टर्म I और टर्म II का रिजल्ट एकसाथ मिलाकर आज दोपहर के आसपास घोषित होने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें