CBSE term 1 results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के टर्म-1 की परीक्षा का रिजल्ट ऑफलाइन मोड में जारी कर दिया है. बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं न करते हुए 10वीं टर्म 1 की मार्कशीट सीधे संबंधित स्कूल को ईमेल पर भेज दी है.
वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही ऑनलाइन भी रिजल्ट का ऐलान कर सकता है, रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते है.
इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और उमंग एप्लिकेशन पर भी देख पाएंगे. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर, 2021 तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
CBSE Board Result: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट ऐसे चेक करें
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर नजर आ रहे ‘सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसे डाउनलोड कर रख लें.
CBSE Board टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं दोनो क्लास के लिए शेड्यूल जारी किया है.
जिन छात्रों को टर्म 2 एग्जाम में शामिल होना है, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते है.
जारी शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)