सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) ने 12 वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है.
इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं में लड़कियों को रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा और 86.19 छात्र पास हुए हैं. CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी. ICSE बोर्ड ने भी इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की थी.
CBSE Board Results 2020: ऐसे करे चेक
- रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
- अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
MYCBSE ऐप पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र अपना 12वीं कक्षा 2020 का रिजल्ट myCBSE ऐप पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद वह अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
स्टूडेंट्स उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म की सहायता से भी अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यह मोबाइल प्लेटफॉर्म, एंड्रॉएड, आईओएस और विंडोज़ पर आधारित स्मार्ट फोन्स के लिए है. यह एप्लीकेशन मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा डेवलेप किया गया है.
डिजिलॉकर
एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई की कक्षा 12 परिणाम के परिणाम को आप चैक कर सकते हैं. Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें.
छात्र डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए ऑनलाइन एड्रेस है digilocker.gov.in. यही नहीं सीबीएसई ने डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स सीबीएसई स्टूडेंट्स को एसएमसएस कर दिए हैं. जिनका इस्तेमाल करके वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2020
सीबीएसई बोर्ड भारत सरकार के परामर्श से बाद इन परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा करेगी.
CBSE पुनर्मूल्यांकन प्रोसेस
सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 10 वीं परिणाम 2020 और 12 वीं परिणाम 2020 के पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए विस्तृत प्रक्रिया का ऐलान करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)