ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE के 9वीं और 11वीं के छात्र किस आधार पर होंगे प्रमोट?जानिए यहां

एचआरडी मंत्रालय और सीबीएसई की ओर से यह फैसला कोरोनावायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहली कक्षा से लेकर 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को पास करके अगली क्लास में प्रमोट करने का ऐलान किया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE के लिए एक निर्देश जारी किया कि देश में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को कोरोना लॉकडाउन के चलते अगली कक्षा के लिए प्रमोट करें. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर नोटिस जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एचआरडी मंत्रालय और सीबीएसई की ओर से यह फैसला कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है. कोरोना के मद्देनजर भारत में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन लगा है.

जानिए किस आधार पर छात्र किए जाएंगे प्रमोट

सीबीएसई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों को उनके स्कूल के असाइनमेंट्स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. ऐसे में कई छात्रों और उनके माता-पिता के मन में सवाल हैं कि आखिर किस तरह से सीबीएसई नंबरों का आंकलन करेगा. अगर आपके भी मन में दुविधा है, तो जानिए कैसे प्रमोट होगा आपके बच्चे:

0

क्या लिखा है नोटिस में?

सीबीएसई की ओर से 1 अप्रैल 2020 को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 9वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं आयोजित किए बिना संबंधित सीबीएसई स्कूल अगली कक्षा के लिए प्रमोट करें. नोटिस के मुताबिक, कुछ राज्यों के सीबीएसई स्कूलों ने पहले ही अपनी परीक्षाएं पूरी कर ली हैं, लेकिन केवी और जेएनवी सहित कई अन्य स्कूलों में परीक्षा पूरी नहीं हो सकी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने स्कूलों से परीक्षा आयोजित किए बिना छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आधार पर जोड़े जाएंगे नंबर

बोर्ड ने स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा के लिए प्रमोट करें. छात्रों के इंटरनल असेसमेंट के लिए, बोर्ड ने स्कूलों को प्रोजेक्ट वर्क, स्कूल टेस्ट और मासिक परीक्षा के आधार पर नंबर देने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो छात्र नहीं हो सकेंगे प्रमोट, होगा टेस्ट?

वहीं, कुछ 9वीं और 11वीं के छात्र परेशान हैं कि अगर वह प्रमोट करने योग्य नहीं है, तो क्या होगा? इस स्थिति में बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें