ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Exam Centre Locator: ऐप को डाउनलोड करने का जानिए तरीका

अब बोर्ड ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam 2020) 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. बोर्ड ने कुछ वक्त पहले ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. अब बोर्ड ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों से संबंधित एक ऐप को लेकर सर्कुलर जारी किया है. इस ऐप की मदद से छात्र या उनके माता-पिता आसानी से एग्जाम सेंटर का पता लगा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई बोर्ड ने 2017 में एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप एग्जाम सेंटर लोकेटर लॉन्च किया था. यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर CBSE ECL App के नाम से मौजूद है. ऐप को लेकर बोर्ड ने 1 फरवरी को जारी अपने सर्कुलर में कहा, ‘एग्जाम सेंटर लोकेटर ऐप-सीबीएसई ईसीएल ऐप एंड्रॉयड आधारित है. इसकी मदद से छात्र परीक्षा केंद्र का पता लगाने के साथ ही, दूरी का भी पता लगा सकते हैं.’ इसके साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह छात्रों को इस ऐप में जानकारी दें.

0

CBSE Exam Centre Locator (CBSE ECL) App: ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CBSE ECL सर्च करें.
  2. इसके बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. ऐप डाउनलोजड होने के बाद ऐप में आपको जरुरी जानकारी भरकर लॉगिन करना होगा.
  4. जिसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा.
  5. ओटीपी भरने के बाद आप कक्षा 10 और कक्षा 12 के एग्जाम सेंटर को ट्रैक कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी तक इसे 5,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. बोर्ड परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए बोर्ड ने काउसलिंग सेशन भी शुरू किया है, जिसमें बोर्ड की ओर से फ्री में छात्रों की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की काउसलिंग की जाएगी.

आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से खत्म हो रहे हैं. वहीं कक्षा 12 के एग्जाम 45 दिनों तक चलने के बाद 30 मार्च को समाप्त होंगे.

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें