ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE बोर्ड ने परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई  

CBSE Boards 2021: लेट फीस के साथ 1 नवंबर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दिया गया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBSE Exam Fees: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है. जबकि इसके पहले यह तारीख 15 अक्टूबर थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने कहा, स्कूलों और अभिभावकों के सामने आ रहीं समस्याओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिना लेट फीस के अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) जमा करने की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है. वहीं लेट फीस के साथ 1 नवंबर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दिया गया है.

0

सीबीएसई ने ट्वीट में लिखा है कि #cbseforstudents #cbse #cbseexams स्कूलों और पैरेंट्स को फीस जमा करने में होने वाली समस्याओं को देखते हुए, बिना लेट फीस के 2021 परीक्षाओं के लिए कक्षा X & XII के लिए LOC जमा करने की लास्ट डेट 15.10.20 से बढ़ाकर 31.10.20 कर दी गई है। इसके अलावा लेट फीस के साथ 1.11.20 7.11.20 तक जमा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें दिल्ली सरकार ने सीबीएसई को पत्र लिखकर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था. सरकार ने इससे पहले महामारी की वजह से आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए सीबीएसई को पत्र लिखकर अपने विद्यालयों में पढ़ रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने का आग्रह भी किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें