ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE इन विषयों की लेगा परीक्षाएं, 10वीं,12वीं के छात्र देखें लिस्ट

अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से नया नोटिस जारी किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीएसई (CBSE) ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया था. अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से नया नोटिस जारी किया गया है. बोर्ड के मुताबिक, अब कक्षा 10 और 12 की सभी परीक्षाओं का आयोजन कराने की बजाए सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षाएं होगी. शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से कहा है कि जब भी वह परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में हो, परीक्षाएं फिर से शुरू करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई परीक्षाओं को इस साल दो बार स्थगित करना पड़ा था. पहली बार दिल्ली हिंसा के चलते और दूसरी बार कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाएं टाली गई थीं. जानिए किन-किन विषयों की कहां पर होंगी बची हुईं परीक्षा-

0

CBSE Class 12 के लिए केवल इन विषयों की लेगा परीक्षाएं

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट के स्कूलों में इंग्लिश इलेक्टिव - N, इंग्लिश इलेक्टिव -C, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट और केमेस्ट्री विषय की परीक्षाएं ली जाएंगी. वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में कक्षा 12 के बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस( न्यू), इंफॉरमेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इंफॉरमेशन प्रैक्टिस (न्यू), इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और बॉयो-टेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Class 10 Board Exam 2020: 10वीं के लिए होंगी केवल ये परीक्षाएं

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर और कहीं आयोजित नहीं की जाएगी. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10 की परीक्षाएं हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कॉम, इंग्लिश लैग्वेंज और लिटरेचर, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×