ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE ‘आरोग्य सेतु’ ऐप को ऐसे करेगी प्रमोट

मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इसका इस्तेमाल करें.   

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देशभर के स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स, स्कूल प्रिंसिपल्स के लिए एक नया नोटिस जारी किया है. ये नोटिस किसी परीक्षा, सिलेबस या शैक्षणिक सत्र को लेकर नहीं बल्कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को लेकर है. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर सभी से अपील की है कि वे इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इसका इस्तेमाल करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोग्य सेतु एप

इस एप को भारत सरकार द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से तैयार किया गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ये एप बनाया गया है. सरकार का कहना है कि ये एप्लीकेशन लोगों को ये बताने में मदद करेगा कि उन्हें कोरोनावायरस से संक्रमण का कितना खतरा है.

सीबीएसई ने सभी स्कूल प्रिंसिपल्स को अलग से भी ये नोटिस भेजा है. इसमें उनसे अपील की गई है कि वे अपने टीचर्स, स्टूडेंट्स, उनके पैरेंट्स व अन्य स्टाफ को इसके बारे में बताएं.

भारत में अब तक 23000 से ज्यादा कन्फर्म केस

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 17610 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 23077 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 718 लोगों की मौत हो चुकी है. 4748 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा गठित वरिष्ठ अधिकारियों के समूह की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पिछले 30 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज नहीं किया गया, बल्कि मरीजों की संख्या, बाकी देशों की तुलना में धीमी गति से बढ़ी है. मिश्रा ने कहा कि संक्रमण के टेस्ट की गति भी लगातार बढ़ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×