CGPSC Exams 2022 Admit Card Released: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 4 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर, हेंडलूम (विलेज इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट), असिस्टेंट रजिस्ट्रार (कॉमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट), लॉ ऑफिसर (छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन), लॉ ऑफिसर (होम जेल डिपार्टमेंट) के पदों पर भर्ती होनी है.
परीक्षा का समय
सीजीपीएससी भर्ती 2022 के लिए होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन 04 मई 2022 को किया जाएगा. असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे की बीच आयोजित होगी. जबकि लॉ ऑफिसर परीक्षाएं दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.
CGPSC admit cards: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर के उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो ‘Click Here to View/Print Online Admit Card of Exams Held On 04-05-2022.
अपना क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें.
सीजीपीएससी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधें इस लिंक पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)