हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CISCE ने भी दी 10वीं-12वीं की परीक्षा केंद्र को बदलने की अनुमति

CISCE ने बाकी बचे विषयों की परीक्षा के लिए तारीख जारी की थी, ये 1 से 14 जुलाई के बीच होगी.

Published
CISCE ने भी दी 10वीं-12वीं की परीक्षा केंद्र को बदलने की अनुमति
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कहा है कि ICSE और ISC 2020 के बचे हुए एग्जाम के लिए छात्र अपने मौजूदा राज्य, शहर, जिले में CISCE संबद्ध स्कूल में एग्जाम दे सकेंगे. यानी CBSE की तरह CISCE ने भी छात्रों को उनकी वर्तमान जगह पर मौजूद परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने की इजाजत दे दी है. हाल ही में CISCE ने बाकी बचे विषयों की परीक्षा के लिए तारीख जारी की थी. ये 1 से 14 जुलाई के बीच होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए रजिस्ट्रेशन

CISCE ने कहा है कि परीक्षा केंद्र में बदलाव के अनुरोध के लिए छात्रों को उसी स्कूल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जहां से छात्र 2020 के परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं. इसके लिए 7 जून तक का वक्त दिया गया है.

इसी तरह से सीबीएसई छात्रों को भी कहा गया है कि, जो छात्र दूसरे शहर चले गए हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड स्कूल के माध्यम से सीबीएसई को आवेदन भेजना होगा, जिससे कि छात्र जहां मौजूद हैं वहीं उन्हें परीक्षा देने की सुविधा दी जा सके.

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संबंधित दिशा-निर्देश

परीक्षा को शुरू करने शुरू करने से पहले वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल के पालन के लिए सीबीएसई बोर्ड को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके लिए नए नियम बनाए गए हैं.

मास्क होना चाहिए: बोर्ड ने परीक्षा के दौरान छात्रों और पर्यवेक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, विशेषकर उन उम्मीदवारों को जिनमें खांसी है.

सैनेटाईजर: पहले उम्मीदवार केवल परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी पानी की बोतल और स्टेशनरी ला सकते थे. हालांकि, अब बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे अपने खुद के सैनिटाइजर लाएं. इसके अलावा यह पहले बताया गया था कि उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों, वॉशरूम आदि में सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग: बोर्ड ने पहले सूचित किया था कि छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए सामान्य से अधिक दूर बैठने के लिए बनाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×