CTET 2022 Eligibility Criteria New: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्र सरकार के स्कूल NVS/KVS व अन्य स्कूलों में प्राइमरी टीचर्स (क्लास 1 से 5) और अपर प्राइमरी टीचर्स (क्लास 6 से 8) के पदों को भरने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करती है. यह परीक्षा अब जुलाई 2022 में आयोजित की जा सकती हैं जिसका नोटिफिकेशन जल्द हीं आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए CTET 2022 एग्जाम के लिए कुछ जरूरी डिटेल लेकर आए हैं.
CTET के लिए योग्यता
सीटीईटी के लिए अनिवार्य योग्यता की बात करें तो सीनियर सेकेंडरी से लेकर ग्रेजुएशन के साथ बीएड/एमएड/डीएलएड समेट कई अन्य डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते समय विस्तृत जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में देख सकते है.
CTET 2022 आयु सीमा
सीटीईटी परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती है. किसी भी आयु के उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकता हैं.
CTET परीक्षा कितनी बार दे सकते
सीटीईटी परीक्षा में उम्मीदवार जितनी बार चाहें, उतनी बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अगर कोई उम्मीदवार सीटीईटी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह परीक्षा में दोबारा शामिल हो सकता है. इससे स्कोर में सुधार करने का दूसरा मौका मिल जाता है. इसमें प्रयासों की सीमा भी तय नहीं की गई है.
CTET परीक्षा में रिजर्वेशन
शेड्यूल्ड कास्ट, शेड्यूल्ड ट्राइब, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए रिजर्वेशन क्राइटेरिया के तहत क्वालीफाइंग मार्क्स में 5% की छूट मिलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)