ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi CET 2020 परीक्षा कैंसिल, अब मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन  

दिल्ली CET के लिए योग्य उम्मीदवार 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (DTTE) दिल्ली ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. दिल्ली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, DTTE दिल्ली के तहत विभिन्न फुल-टाइम इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम्स के पहले सेमेस्टर और पहले वर्ष के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. दिल्ली CET के लिए योग्य उम्मीदवार 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और दिल्ली सीईटी की 200 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.

सीईटी के बारे में सभी तरह की जानकारी जैसे एप्लिकेशन की प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी और एडमिशन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट delhidiploma.admissions.nic.in और www.tte.delhigovt.nic.in.पर उपलब्ध है.

0

Delhi CET Application: ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवारों को नाम, फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस के साथ खुद को रजिस्टर करना होगा.
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
  • अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल भरें.
  • अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल भरें.
  • इसके बाद अब फोटो अपलोड करके सबमिट कर दें.
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली CET मेरिट लिस्ट 2020

DTTE दिल्ली के तहत विभिन्न फुल-टाइम इंजीनियरिंग और नॉन- इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम्स के पहले सेमेस्टर और पहले वर्ष के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट "योग्यता" परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार DTTE के तहत टेक्नोलॉजी और पॉलिटेक्निक के विभिन्न संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.

वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते उम्मीदवारों को एडमिशन क्वालिफाइंग एग्जाम में हासिल किए गए अंकों के अधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन दिए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें