ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो साल की ऑनलाइन क्लास के बाद, आज से स्टूडेंट्स के लिए खुली दिल्ली यूनिवर्सिटी

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी 17 फरवरी को खुल गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब दो सालों से बंद, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के बंद दरवाजे अब स्टूडेंट्स के लिए खुल गए हैं. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी 17 फरवरी को खुल गई है.

कई फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स पहली बार ऑफलाइन कॉलेज में अटेंड कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे शहरों से आने वालों के लिए रहना एक समस्या

महीनों से कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के सामने हालांकि एक परेशानी भी है. इतने कम समय में रहने का ठिकाना ढूंढना एक परेशानी बन गई है.

दो सालों से बंद पड़े कई पीजी और दूसरी जगहों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है.

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी 17 फरवरी को खुल गई है.
0
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी 17 फरवरी को खुल गई है.
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी 17 फरवरी को खुल गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए ऑफलाइन क्लास को फिर से शुरू करने की घोषणा 9 फरवरी को की गई थी. दूसरे शहरों से आने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली लौटने और ठिकाना खोजने के लिए 10 दिनों से कम का समय दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉलेज खोलने के लिए स्टूडेंट्स कर रहे थे प्रदर्शन

स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में ऑफलाइन क्लास को फिर से शुरू करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी ने परिसर को फिर से खोलने की घोषणा की.

इस प्रदर्शन को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने शुरू किया था. इन संगठनों ने सड़कों से लेकर ट्विटर तक पर अपना विरोध दर्ज कराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×