GATE 2022 admit card: IIT खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 5 से 13 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है वें आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक. ब्रोशर के अनुसार, परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित होगी. यह पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2022 को जारी किये जाएगें. उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी.
GATE 2022 exam schedule: इस लिंक पर करें क्लिक
GATE 2022 में "जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (GE)" और "नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (NM)" नामक दो नए विषय शामिल किए गए हैं, जिससे विषय की संख्या 29 हो गई है. जियोलॉजी और जियोफिजिक्स (GG) पेपर के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग स्कोर और रैंकिंग के आधार पर प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि गेट के जरिए न सिर्फ इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री कोर्सो में प्रवेश मिलता है बल्कि गेट स्कोर के आधार पर कंपनियों में नौकरी भी मिलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)