ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal Board 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी, करें चेक

HPBOSE Board Exams 2021: रेगुलर और स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं इसी तारीख से शुरू हो रही हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

HPBOSE 10th And 12th Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board Of School Education) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा 2021 की डेट शीट जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो छात्र HPBOSE बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे हैं, वे HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड की वेबसाइट पर जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी और 28 को समाप्त होंगी. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई के बीच होंगी. रेगुलर और स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं इसी तारीख से शुरू हो रही हैं.

0

उम्मीदवार अपनी HPBOSE डेट शीट 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट से या नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

HPBoSE class 10 date sheet 2021

HPBoSE class 12 date sheet 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच में आयोजित किया जाएगा, वहीं 12वीं के प्रैक्टिकल 24 मार्च से 8 अप्रैल तक हैं. इस साल परीक्षाओं का प्रश्न पत्र स्कूलों द्वारा तैयार किया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विषयवार तिथि और समय जानने के लिए वे 22 मार्च को या उससे पहले अपने संस्थान के प्रिंसिपल से संपर्क करें.

बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण कई इलाकों में रहने वाले बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए, इन जगहों पर नेटवर्क सही से नहीं आने के कारण इनकी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हुई. इसलिए बोर्ड ने सिलेबस में 30 फीसदी की कमी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×