हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं या हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को जारी कर दिया है. छात्र अपने नतीजों को देखने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education-HPBOSE) की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर विजिट कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लि अपने नतीजे को HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखें. इसके अलावा हम आपको रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं.
HPBOSE Class 10 Result: परिणाम को ऐसे करें चेक
- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद यहां पर बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स भरना होगा.
- अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
HPBOSE Class 10 का बीते साल का परिणाम
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में बीते साल 2019 में कुल 60.79% छात्र-छात्राएं पास हुए. 2019 की दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 11 हजार 976 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)