हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) हिमाचल बोर्ड 12वीं क्लास 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंटरमीडिएट के बोर्ड नतीजों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है. हिमाचल बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं. छात्रों की सुविधा के लिए हम नीचे हिमाचल कक्षा 12 बोर्ड रिजल्ट 2020 का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं.
HPBOSE Class 12 Board Result 2020: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद यहां पर बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स भरना होगा.
- अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
HPBOSE Class 12 Result 2020: बीते साल का ऐसा रहा था परिणाम
बीते साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 58949 पास, 16102 कम्पार्टमेंट घोषित हुए थे. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)