ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Advanced 2021: IIT प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस स्थगित,पढ़े डिटेल

JEE Advanced 2021: इस साल जेईई मेन के चार सत्र होने थे, जिनमें से केवल दो ही आयोजित किए गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

JEE Advanced Exam 2021 Postponed: कोरोना महामारी के चलते भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) प्रवेश परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2021 स्थगित कर दी गई है. बता दें कि जेईई एडवांस 2021, 3 जून को आयोजित होने वाली थी. हालांकि अब यह परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT खड़गपुर ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, कोविड-19 के कारण मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, JEE एडवांस्ड 2021 परीक्षा, जो 03 जुलाई, 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की संशोधित तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

लगभग 2.5 लाख छात्र करते आवेदन

इस साल जेईई मेन के चार सत्र होने थे, जिनमें से केवल दो ही आयोजित किए गए हैं. जेईई मेन परीक्षा 2021 क्वालिफाई करने वाले छात्र जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं. हर साल लगभग टॉप 2.5 लाख जेईई मेन क्वालिफायर जेईई एडवांस के लिए आवेदन करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेईई एडवांस के होते दो पेपर

जेईई एडवांस में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II. पेपर I को सुबह की शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था, जबकि पेपर- II दोपहर की शिफ्ट में2.30 से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया था. हालांकि, अब यह परीक्षा स्थगित हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×