ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Mathematics Day 2023: गणित दिवस इतिहास, शेयर करें यें कोट्स

Mathematics Day: हम आपके लिए कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

International Day of Mathematics: अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस (Antarrashtriya Ganit Divas) हर साल 14 मार्च को मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस को मनाने का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में गणितीय विज्ञान द्वारा निभाई गई मौलिक भूमिका को प्रदर्शित करना है. यूनेस्को के 40वें महासम्मेलन ने नवंबर 2019 में हर साल 14 मार्च को अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाने का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें भारत में 'राष्ट्रीय गणित दिवस' हर साल 22 दिसंबर को भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को ब्रिटिश भारत के मद्रास प्रेसीडेंसी के इरोड (Erode) तमिलनाडु में एक अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था, और 1919 में रामानुजन ने 32 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. श्रीनिवास रामानुजन युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा के श्रोत रहे हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

0

Mathematics Day 2023: श्रीनिवास रामानुजन के कोट्स

  • गणित के मानकों से भी पांडुलिपि अव्यवस्थित दिखती है.

  • मेरी गणित में दिलचस्पी केवल एक रचनात्मक कला के रूप में है.

  • गणित संख्या समीकरणों एल्गोरिथम के बारे में नहीं है यह तो समझ के बारे में है.

  • जयमिति की रेखा और चित्रों में हम उन अक्छरो को सीखते हैं जिनमे दुनिया महान पुटक लिखी गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मेरे लिए एक समीकरण का कोई मतलब नहीं है जब तक की यह भगवान् के बारे में कोई विचार प्रकट नहीं करता.

  • गणित के बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते आपके आसपास सबकुछ गणित है, आपके आसपास सबकुछ नंबर है.

  • जैसे मोरो में सीखा और नागो मणि मणि का स्थान सबसे ऊपर है वैसे ही बेदांग और शास्त्रों में गणित का स्थान सबसे ऊपर है.

  • बहुत प्रलाप करने से क्या लाभ है ? इस कारागार जगत में कोई भी बस्तु हैं वह गणित के बिना नहीं है ,उसको गणित के बिना समझा नहीं जा सकता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें