ADVERTISEMENTREMOVE AD

FAQ: बुखार होने पर मिलेगी JEE Advanced परीक्षा देने की अनुमति?

एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बरकरार रहेगी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IIT (Indian Institute of Technology) दिल्ली ने रविवार, 27 सितंबर को होने वाली JEE Advanced के 1,55,511 कैंडिडेट्स के लिए कोरोना वायरस महामारी से संबंधित गाइडलाइन्स जारी की हैं.

IIT दिल्ली ने कहा है कि अगर कोई कैंडिडेट COVID-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में केंद्र और राज्य सरकारों की एडवाइजरी का जिक्र किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुखार/ जुकाम होने पर मुझे परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी?

ऐसी स्थिति में कैंडिडेट को एडमिट कार्ड में COVID डिक्लेरेशन साइन करना होगा, यह बताते हुए कि वो COVID पॉजिटिव नहीं है और न ही उसका किसी COVID पॉजिटिव व्यक्ति से कोई कॉन्टैक्ट रहा है.

IIT दिल्ली के एक अधिकारी ने क्विंट को बताया कि अगर कोई कैंडिडेट COVID पॉजिटिव नहीं है, लेकिन उसमें बुखार, जुकाम या COVID के अन्य लक्षण मौजूद हैं तो ऐसी स्थिति में उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी.

0

परीक्षा केंद्र पर मुझे किस वक्त पहुंचना है?

परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और चरणबद्ध एंट्री सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को एक एंट्री टाइम पर पहुंचना होगा, जिसके बारे में उनको परीक्षा से एक दिन पहले SMS के जरिए बता दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति है?

हां. कैंडिडेट्स को अपने साथ हैंड सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की सलाह दी गई है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि छात्रों को अपना मास्क पहनकर भी जाना होगा.

कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोना होगा. 

इसके अलावा उन्हें हर वक्त दूसरों से 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी. एडमिट कार्ड पर मौजूद बारकोड को गेट पर स्कैन किए जाने के बाद एग्जामिनेशन हॉल नंबर पता चलेगा.

एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बरकरार रहेगी?

एग्जाम हॉल में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. सीटों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी. हर पेपर शुरू होने से पहले निरीक्षक सभी डेस्क पर स्क्रिबल पैड रखेंगे, जो ग्लव्स पहने हुए होंगे.

पेपर शुरू होने से पहले मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेबकैम, डेस्क और चेयर को अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.

इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्र पर सभी हैंडल्स, रेलिंग, लिफ्ट बटन, आदि को डिस्इन्फेक्ट किया जाएगा. व्हीलचेयर (अगर मौजूद होंगी) तो उनको भी डिस्इन्फेक्ट किया जाएगा.

क्या मुझे अटेंडेंस शीट पर फिजिकली साइन करने होंगे?

हां, सभी कैंडिडेट्स को रोल लिस्ट में अपने नाम के साथ साइन करके पेपर I और पेपर II दोनों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. हालांकि, हर छात्र के साइन करने से पहले और बाद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसके अलावा, पेपर II की शुरुआत के बाद, उम्मीदवार को एडमिट कार्ड (विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षर किए हुए COVID-19 सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) को निरीक्षक को सौंपना होगा. अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है (जिसमें परीक्षा से अयोग्य ठहराया जाना भी शामिल है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×