ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID के बीच JEE की परीक्षा शुरू, मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य सरकारों ने छात्रों को फ्री ट्रांसपोर्ट देने का ऐलान किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

COVID-19 गाइडलाइंस और सावधानी के बीच, आज देशभर में JEE मेन की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा की पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी है और अलग-अलग शहरों में छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों में स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके साथ, उन्हें एक स्व-घोषित पेपर साथ लेकर आना होगा, जिसमें लिखा हो कि उन्हें COVID-19 के लक्षण नहीं हैं, न ही वो किसी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए हैं और न ही उन्हें इससे पहले कोरोना के लक्षण थे.

NTA के मुताबिक, अगर किसी स्टूडेंट का तापमान 99.4F से ज्यादा होगा, तो उसे अलग कमरे में ले जाया जाएगा. अगर कुछ देर बाद भी तापमान कम नहीं होता है तो स्टूडेंट को अलग कमरे में ही परीक्षा देनी होगी. स्टूडेंट्स को एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने की छूट है.

कई राज्य सरकारों ने छात्रों की सहूलियत के लिए इंतजाम किए हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य सरकारों ने छात्रों को फ्री ट्रांसपोर्ट देने का ऐलान किया है. ओडिशा सरकार न केवल छात्रों को मुफ्त ट्रांसपोर्ट की सुविधा दे रही है, बल्कि उनके रहने का भी इंतजाम कर रही है.

1-6 सितंबर JEE मेन, 13 सितंबर को NEET की परीक्षा

JEE मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएगी. वहीं, मेडिकल में दाखिले के लिए होने वाली NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.

देशभर में छात्र कोरोना वायरस महामारी के बीच JEE मेन और NEET की परीक्षा आयोजित कराने का विरोध कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×