ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2021 परीक्षा हो सकती री-शेड्यूल, जानिए डिटेल 

JEE Main 2021: इस साल के लिये अभी भी चल रही दाखिले की प्रक्रिया के चलते यह फैसला लिया जा सकता है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) को जनवरी के बजाय फरवरी में कराया जा सकता है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इस साल के लिये अभी भी चल रही दाखिले की प्रक्रिया के चलते यह फैसला लिया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अब भी जारी है, लिहाजा 2021 की जेईई-मुख्य परीक्षा को फरवरी में कराए जाने पर विचार चल रहा है. इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जो पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों या उन कॉलेजों से संतुष्ट नहीं हैं, जहां उन्हें दाखिला मिल रहा है. अधिकारी ने कहा, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भी एक वजह हैं.

0

JEE Main: एग्जाम पैटर्न

जेईई मेन की परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाते हैं, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से तीन अलग भागों में पूछे जाते हैं. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक नंबर काट दिया जाता है. अगर सवाल का जवाब न दिया जाए तो जीरो नंबर मिलते हैं. परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 11वीं और 12वीं क्लास के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से पूछे जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इससे कुछ समय पहले एनसीईआरटी (NCERT) की 57वीं सामान्य परिषद बैठक के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया था कि अगले वर्ष होने वाली जेईई (JEE Exams 2021) जैसी प्रवेश परीक्षाएं घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जानी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×