ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Mains 2022: जेईई मेंस आवेदन फॉर्म में सुधार का आज आखिरी दिन, चेक करें डिटेल

JEE Mains 2022: फॉर्म में सुधार करने के लिए छात्रों को 8 अप्रैल 2022 की रात 9 बजे तक का समय दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज रात 9 बजे जॉइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (JEE Main 2022) के आवेदन फॉर्म में सुधार करने वाली खिड़की को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों को अपने जेईई मेंस फॉर्म में सुधार कना है वें एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि कई छात्रों की ओर से किए गए अनुरोध के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो खोली गई है. इसके जरिए छात्र कुछ सीमित जानकारियों में बदलाव कर सकते है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए छात्रों को 8 अप्रैल 2022 की रात 9 बजे तक का समय दिया गया है.

0

JEE Main 2022: कहां-कहां कर पाएंगे बदलाव

  • माता-पिता का नाम: छात्र अपनी माता या पिता का नाम बदल सकते हैं.

  • श्रेणी / उप-श्रेणी: छात्र अपनी श्रेणी या उप-श्रेणी में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एक नया सत्यापित प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा.

  • शहर/माध्यम: छात्रों के पास परीक्षा के लिए एक नए शहर का चयन करने और परीक्षा के अपने तरीके को बदलने का विकल्प होता है.

  • परीक्षा पास करने वाला साल: उम्मीदवार जेईई मेन 2022 में योग्यता और परीक्षा के उत्तीर्ण वर्ष को बदल सकते हैं.

  • जन्म तिथि और लिंग: जिन छात्रों के पास सत्यापित आधार नहीं है, एनटीए उनकी जन्म तिथि और लिंग को भी बदलने की सुविधा प्रदान करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022: शुल्क

एनटीए द्वारा आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अतिरिक्त शुल्क (जहां लागू हो) संबंधित उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से भुगतान करना होगा.

उम्मीदवार सीधें इस लिंक पर क्लिक कर जारी नोटिफिकेशन की डिटेल देख सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×