ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022: NTA ने जून सेशन के लिए फिर खोली एप्लिकेशन विंडो, चेक करें डिटेल

JEE Main 2022: जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार अप्लाई करने से छूट गए थें वें एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 18 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA द्वारा जारी बयान के अनुसार, JEE Main 2022 सेशन 1 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक फिर से एक बार खोलने के लिए छात्र लगातार मांग कर रहें थें जिसे देखते हुए, उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है.

जेईई मेन्‍स सेशन 1 के लिए अब 25 अप्रैल (रात 9 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं, वहीं 25 अप्रैल रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. संशोधित एग्‍जाम शेड्यूल के अनुसार, सेशन 1 अब 20 जून से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा और सेशन 2 अगले माह 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022: दो पाली में होगी परीक्षा

जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा में दो पाली में आयोजित होगी, पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी, परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.

जिन छात्रों ने साल 2020, 2021 में कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पास की है या 2022 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे JEE Main 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. JEE Main 2022 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022: आवेदन शुल्क

जेईई मेन 2022 सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, वहीं अन्य उम्मीदवारों को 325 रुपये का शुल्क देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022: ऐसे करें अप्लाई

  • जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

  • इसके बाद, खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • पुष्टिकरण के लिए पेज डाउनलोड करें

  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×