ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB NTPC CBT-1 2021 रिजल्ट जारी, क्षेत्रीय वेबसाइट पर क्लिक कर करें चेक

RRB NTPC CBT-1 result: परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक देश भर में आयोजित की गई थी.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

RRB NTPC CBT-1 result 2019 declared: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार सीबीटी 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थें, वे अपना रिजल्ट क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीबीटी 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.

0

सीबीटी -1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी -2) परीक्षा 14-18 फरवरी, 2022 तक आयोजित होनी है, कोरोना के चलते तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दी गई क्षेत्रीय वेबसाइटों के सीधे लिंक के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB NTPC CBT 1 result: क्षेत्रीय वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक

  • RRB Guwahati – rrbguwahati.gov.im

  • RRB Jammu – rrbjammu.nic.in

  • RRB Kolkata – rrbkolkata.gov.in

  • RRB Malda- rrbmalda.gov.in

  • RRB Mumbai – rrbmumbai.gov.in

  • RRB Muzaffarpur – rrbmuzaffarpur.gov.in

  • RRB Patna – rrbpatna.gov.in

  • RRB Ranchi – rrbranchi.gov.in

  • RRB Secunderabad – rrbsecunderabad.nic.in

  • RRB Ahmedabad – rrbahmedabad.gov.in

  • RRB Ajmer – rrbajmer.gov.in

  • RRB Allahabad – rrbald.gov.in

  • RRB Bangalore – rrbbnc.gov.in

  • RRB Bhopal – rrbbpl.nic.in

  • RRB Bhubaneshwar – rrbbbs.gov.in

  • RRB Bilaspur – rrbbilaspur.gov.in

  • RRB Chandigarh – rrbcdg.gov.in

  • RRB Chennai – rrbchennai.gov.in

  • RRBGorakhpur – rrbguwahati.gov.in

  • RRB Siliguri – rrbsiliguri.org

  • RRB Thiruvananthapuram – rrbthiruvananthapuram.gov.in

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें यह भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी - कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) और उसके बाद साक्षात्कार.

पहले चरण के सीबीटी स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाता है. दूसरे चरण के सीबीटी स्कोर से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×