ADVERTISEMENTREMOVE AD

JoSAA की दूसरी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, जानें डिटेल   

JoSAA 2nd seat allotment result: इस साल 6 अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएंगी.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE Counseling 2020: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority, JoSSA) काउंसिलिंग 2020 का सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन उम्मीदवारों ने जेओएसएए काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट में अपना जेईई मेन 2020 अप्लीकेशन नंबर चेक कर सकते हैं.

दूसरे सीट अलॉटमेंट के आधार पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने के लिए 23 अक्टूबर, शाम 5.00 बजे तक का समय दिया गया है. उम्मीदवार 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक एग्जिट कर सकते हैं.

0

JoSAA 2nd seat allotment: ऐसे कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर फ्लैश होने वाले लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा होता है "2nd सीट अलॉटमेंट रिजल्ट".
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स में कुंजी और सबमिट करें.
  • आपका JoSAA 2nd आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

JoSAA काउंसिलिंग शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन : 6 से 15 अक्टूबर
  • पहला मॉक सीट आवंटन : 11 अक्टूबर
  • दूसरा मॉक सीट : 13 अक्टूबर
  • प्रथम सीट आवंटन: 17 अक्टूबर
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान :17 से 19 अक्टूबर
  • द्वितीय सीट आवंटन: 21 अक्टूबर
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 22 से 23 अक्टूबर
  • तृतीय सीट आवंटन: 26 अक्टूबर
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 27 से 28 अक्टूबर
  • चतुर्थ सीट आवंटन: 30 अक्टूबर
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 31 से 9 नवंबर
  • पांचवां सीट आवंटन : 3 नवंबर
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 4 नवंबर से 5 नवंबर
  • छठा सीट आवंटन: 7 नवंबर
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 8 नवंबर

इस साल 6 अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएंगी. JoSAA ने फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 अक्टूबर, 2020 को जारी किया था. दूसरी अलॉटमेंट रिजल्ट 21 अक्टूबर, 2020 को जारी किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 के आधार पर इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला देने के लिए इस काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है. इस प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी के अलावा सीएफआईटी, आईआईईएसटी, जीएफटीआई आदि संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें