KVS Primary Teacher 2022 Final Answer Key Out: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस प्राथमिक शिक्षक 2022 फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वें केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in के माध्यम से फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं. फाइनल आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 21 से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी. पीआरटी पद के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है. इंटरव्यू कल 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर 2023 तक आयोजित कियें जाएंगे.
KVS Primary Teacher 2022: इंटरव्यू कहां होंगे
साक्षात्कार मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़ और नोएडा में आयोजित किए जाएंगे. स्थल का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया, ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
KVS Primary Teacher 2022 Final Answer Key Out: ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी
सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध केवीएस प्राथमिक शिक्षक 2022 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उत्तरों की जांच कर सकते हैं.
अब उम्मीदवार पेज डाउनलोड करें.
अंत में आंसर की का प्रिंट आउट ले रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)