ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra Board Exam 2020: HSC और SSC परीक्षा का टाइम टेबल जारी 

महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) ने एचएससी (HSC) और एसएससी (SSC) परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) ने एचएससी (HSC) और एसएससी (SSC) परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2020 और महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2020 से संबंधित जानकारी मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र तारीख के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट (mahahsscboard.in) पर 2020 परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी दिया है, जिस पर क्लिक कर सीधे टाइम टेबल पर जा सकते हैं.

Maharashtra Board Exam 2020- तारीख और समय

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी टाइमटेबल के मुताबिक, कक्षा 10 यानी एसएससी परीक्षा, कॉमर्स विषय की मार्च 3 से शुरू होगी, जो कि 23 मार्च तक होगी. ठीक उसी तरह कक्षा 12 यानी एचएससी परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी और 18 मार्च तक चलेंगी.

परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, मार्निंग टाइमिंग 11 बजे से 2 बजे तक है, दोपहर के वक्त परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रैक्टिकल की तारीख

महाराष्ट्र बोर्ड ने 2020 का एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया है. हालांकि अभी तक बोर्ड ने प्रैक्टिकल का समय जारी नहीं किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रैक्टिकल की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. तब तक स्कूल अपनी सारी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटशीट पर आपत्ति

बोर्ड ने फिलहाल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जिन छात्रों को परीक्षा के शेड्यूल से दिक्कत है, बोर्ड ने उन्हें अपनी आपत्तियां भेजने के लिए आमंत्रित किया है. अगर आप लिखित तौर पर आपत्ति बोर्ड ऑफिस भेजते हैं, तो बोर्ड आपकी शिकायत पर विचार करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×