ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल क्लासरूम शुरू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य 

स्कूली शिक्षा विभाग और गूगल के जरिए शुरू किए गए गूगल क्लासरूम से विद्यार्थियों को फायदा होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूली शिक्षा विभाग और गूगल के माध्यम से राज्य में शुरू किए गए गूगल क्लासरूम परियोजना का उद्धाटन किया. गूगल क्लासरूम के जरिए शिक्षक कक्षा अथवा डिस्टेंस एजुकेशन के दौरान विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि देश में गूगल क्लासरूम शुरू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि गूगल के सहयोग से आधुनिक तकनीक के माध्यम से राज्य के सभी हिस्सों में विद्यार्थियों को पढ़ाने की प्रक्रिया सुचारू बनाने में मदद मिल सकेगी.

0

हमें कोरोना संकट ने सीखाया है. कोरोना ने आने वाले कल की दुनिया, मीडियम और शिक्षा से अवगत कराया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग और गूगल के जरिए शुरू किए गए गूगल क्लासरूम से विद्यार्थियों को फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि जी स्वीट फॉर एजुकेशन और गूगल क्लास रूम जैसे मुफ्त प्लेटफार्म से विद्यार्थियों को पढ़ाने में मदद मिल सकेगी. जी स्वीट फॉर एजुकेशन और गूगल क्लास रूम की ट्रेनिंग के लिए अभी तक करीब डेढ़ लाख शिक्षकों ने पंजीयन कराया है.

शिक्षा विभाग और गूगल की भागीदारी से राज्य में 2.3 करोड़ विद्यार्थी और शिक्षक एकत्रित शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे. जी स्वीट फॉर एजुकेशन, गूगल क्लासरूम, गूगल मीट जैसे मुफ्त के संसाधन से डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सुविधा निर्माण हो सकेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×