मेघालय बोर्ड आज 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा. जो छात्र इसमें शामिल हुए थे वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Mbose.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस बार कोरोना वायरस के चलते जहां परीक्षाएं आयो
जित करने में देर हुई, वहीं नतीजों का ऐलान करने में भी काफी वक्त लगा. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 30 हजार 697 छात्रों ने हिस्सा लिया था.
परीक्षाएं पहले मार्च में आयोजित की जानी थीं, लेकिन कोरोना के बाद लागू हुए लॉकडाउन के चलते परीक्षा के बाद इसे जून 2020 में आयोजित करने के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. गणित, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी के लंबित पेपर 8 से 10 जून 2020 तक आयोजित किए गए थे.
MBOSE HSSLC 12th रिजल्ट 2020, ऐसे करें चेक
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
- इसके बाद MBOSE HSSLC 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइटों पर चेक कर सकते
छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र mbose.in के अतिरिक्त megresults.nic.in, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha,results.shiksha भी देख सकते हैं.
वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो मेघालय बोर्ड की कक्षा 12 में साइंस में 73.80 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इसके अलावा कॉमर्स में 79.24 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है.
साल 2019 में ये थे टॉपर
साल 2019 में देबेज़नी भट्टाचार्जी ने 464 अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में टॉप किया था, जबकि भानुसया उपाध्याय ने कॉमर्स में 448 अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं कक्षा 12 आर्ट्स में, डायना ने 452 अंकों के साथ कर टॉप किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)