Meghalaya MBOSE HSSLC Result 2022: मेघालय बोर्ड सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (MBOSE) कल 26 मई को हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC), यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट कल 26 मई को जारी हो सकता है. जबकि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को रिजल्ट के लिए जून तक का इंतजार करना होगा. MBOSE ने 24 मार्च, 2022 से 21 अप्रैल, 2022 तक मेघालय HSSLC परीक्षा आयोजित की थी.
रिजल्ट जारी होन के बाद छात्र अपना परिणाम MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in और mbose.in पर चेक कर पाएंगे. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों साथ मेघालय बोर्ड टॉपर्स लिस्ट (topper list) भी जारी करेगा.
MBOSE HSSLC result 2022: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in या mbose.in पर जाएं.
अब होमपेज पर दिये गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें .
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलकर रख लें.
MPBOSE HSSLC result: इन साइट पर जारी होगा रिजल्ट
mbose.in
results.mbose.in
megresults.nic.in
meghalaya.shiksha
www.results.shiksha/meghalaya/
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)