ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

MP Board 10th,12th Result Live:MP बोर्ड,12वीं बायो में दिव्यता पटेल टॉपर बनीं

MP Board MPBSE 12th Result 2022:12वीं में आर्ट्स में सागर की इशिता दुबे तो वहीं, 10वीं में नैंसी दुबे ने किया टॉप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

MP Board Result Live for the updates : मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड आज यानी 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा. एमपी बोर्ड के परिणाम दोपहर 1 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

2:46 PM , 29 Apr

दमोह जिला बना नंबर 1

10th में सबसे ज्यादा दमोह जिले के बच्चे पास हुए हैं. यहां पास प्रतिशत 83.80 है. दूसरे नंबर पर 82.44 प्रतिशत के साथ अलीराजपुर है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे. 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:29 PM , 29 Apr

MP Board 10th Result 2022: 10वीं के टॉपर

दसवीं की परीक्षा में भी लड़कियां ही टॉपर हैं. छतरपुर की नैन्सी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने कंपाइन रूप से टॉप किया है. दोनों का स्कोर है 496

1st-नैंसी दुबे-छतरपुर-496/500

1st-सुचिता पांडे-सतना के मैहर-496/500

2nd -आयुष मिश्रा-रीवा-495/500

2nd-पार्थ नारायण शर्मा-कुरावर(राजगढ़)-495/500

3rd-दिव्यांशी मिश्रा-नरसिंहपुर-494/50

0
2:15 PM , 29 Apr

12वीं टॉपर्स लिस्ट

आर्ट्स

1st टॉपर-इशिता दुबे-रहली सागर,480

2nd टॉपर-रोशिता सिंह-रीवा-479

2nd टॉपर-अनुजा दीक्षित-रतलाम-479

3rd टॉपर-सजल जैन-इंदौर-478

मैथ्स साइंस

1st टॉपर-प्रगति मित्तल-श्योपुर-494

2nd टॉपर-लक्षदीप धाकड़-गुना-491

3rd टॉपर-आयुष तिवारी-भिंड-490

3rd टॉपर-वेदिका विश्वकर्मा-बरेली रायसेन-490

कॉमर्स

मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) टॉपर

हर्षिता पांडेय, खरगोन - 480

बायो

शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) टॉपर

लवली राजा परमार, पृथ्वीपुर निवाड़ी - 491

कृषि टॉपर

कृपा आत्मजा, रतलाम - 479

प्रांजलि यादव, निवाड़ी - 479

ललित कला एवं गृह विज्ञान टॉपर

शिल्पी बघेल, भिंड - 453

1:57 PM , 29 Apr

12वीं सांइस में प्रगति मित्तल टॉपर

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है. 12वीं सांइस - मैथ्स में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने टॉप किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Apr 2022, 9:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें