ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2023: नीट आवेदन फॉर्म में करेक्शन का आखिरी दिन आज, ऐसे करें सुधार

NEET 2023: फॉर्म में करेक्शन को लेकर एनटीए ने एक बयान भी जारी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

NEET 2023: मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए 7 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख आज 10 अप्रैल 2023 हैं. अगर आपको अपने नीट यूजी के आप के फॉर्म में सुधार करना हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं. इसके बाद करेक्शन विंडो बंद हो जाएगी, वहीं नीट यूजी के एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फॉर्म में करेक्शन को लेकर एनटीए ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को सलाह है कि निर्धारित तारीख तक फॉर्म में सुधार कर लें. क्योंकि इसके बाद फॉर्म में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे जल्द से जल्द फॉर्म में सुधार कर लें.

0

नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यार्थी करेक्शन के दौरान अपना मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी और वर्तमान पता नहीं बदल सकते हैं. जिन लोगों ने आधार वेरिफिकेशन किया है, वे माता या पिता का नाम (कोई एक), श्रेणी, उप-श्रेणी, परीक्षा शहर, परीक्षा माध्यम और कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण करने के वर्ष में सुधार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने आरक्षण संबंधित सर्टिफिकेट नहीं जमा किया है, वे भी अपना सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. अन्य उनका सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा, नीट यूजी की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है. माना जा रहा है कि एनटीए की तरफ से परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2023: ऐसे कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर फॉर्म को ओपन करें.

  • फॉर्म में सुधार करें और फाइनल सबमिट करें.

  • इसके बाद एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

अधिक जानकारी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों को ई-मेल और फोन नंबर की सुविधा दी है. छात्र neet@nta.ac.in पर ईमेल या 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×