ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET Counselling 2022: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET PG 2022: नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया होने के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

NEET Counseling 2022: मेडिकल काउंसिल कमिटी (Medical Council Committee) ने पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (Master of Dental Surgery) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी और एमडीएस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी जो 4 सितंबर 2022 तक चलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग (NEET Counseling 2022) में शामिल होना हैं, वे मेडिकल काउंसिल कमिटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एमसीसी ने नीट पीजी (NEET PG) और एमडीएस (MDS) के लिए 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 100 प्रतिशत डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग और अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी किया है.

0

काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. भुगतान 4 सितंबर 2022 को रात 8 बजे तक किया जा सकता है. वहीं च्वाइस फिलिंग 2 सितंबर से 5 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. नीट पीजी 2022 की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 सिंतबर से 7 सितंबर 2022 तक पूरी होगी. इसके बाद NEET Counseling 2022 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. नीट पीजी और एमडीएस काउंसलिंग का रिजल्ट के 8 सिंतबर 2022 तक जारी होने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीदवार 9 सितंबर से 13 सितंबर 2022 तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट या ज्वाइन कर सकते हैं. नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग 2022 में 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 922 पीजी डिप्लोमा, 1,338 डीएनबी सीईटी और 1,326 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) सीटें उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें