NEET UG 2022 correction window opens: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उन उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली है, जिन्होंने NEET (UG) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. सुधार विंडो 27 मई, रात 9 बजे तक खुली रहेगी. ऑनलाइन करेक्शन विंडो (NEET Application Correction Window) ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ओपन की गई है. जिन उम्मीदवारों ने नीट 2022 फॉर्म जमा कर दिया है और अब वे एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे सुधार कर सकते है.
नोटिस में कहा गया है, "परीक्षा के लिए सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाएं और अपने विवरणों को सत्यापित करें, यदि आवश्यक हो तो अपने संबंधित आवेदन पत्र में अपने विवरण में सुधार करें, इस समय सीमा के बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा". उम्मीदवार नीचे दी गई पक्रिया का पालन कर अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं.
NEET Application Correction: एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन
सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए Correction for NEET(UG)-2022 Is Available now के लिंक पर क्लिक करें.
अब Registration for Neet के लिंक पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें.
अब जो भी सुधार करना है उसे करके फॉर्म को दोबारा सबमिट कर दें.
एनटीए 17 जुलाई को ऑफलाइन मोड में नीट यूजी 2022 की परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा देश के 543 शहरों में आयोजित की जाएगी. मेडिकल के छात्रों के लिए यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
नीट यूजी (NEET UG 2022) परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मेडिकल उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)