ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET UG AIR 1 हासिल करने वाली तनिष्का के माता-पिता से सबको सीख लेनी चाहिए

NEET UG 2022 टॉपर तनिष्का ने बताया वो आगे क्या करना चाहती है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

NEET UG 2022 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इसमें कोटा से बीते दो साल से पढ़ाई कर रही तनिष्का ने बाजी मार ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल किया है.

हरियाणा के नारनौल की रहने वालीं तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार गवर्नमेंट टीचर हैं और मां सरिता कुमारी भी लेक्चरर हैं. वो दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करने की इच्छुक हैं. एमबीबीएस के बाद तनिष्का कार्डियो, न्यूरो और ऑन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं. तनिष्का ने कन्सेप्ट क्लिरिंग को सफलता का मंत्र बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनिष्का ने बताया कि वो पिछले 2 साल से कोटा में तैयारी कर रही हैं. उनका कहना है कि मेडिकल प्रोफेशन ऐसी फील्ड है, जिसमें आप दूसरों की मदद कर खुद को संतुष्ट कर सकते हैं. वो नीट की तैयारी के दौरान कंसेप्ट को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थीं, हिचकिचाती नहीं थीं. कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे, तो पेरेंट्स मोटिवेट करते थे.

उन्होंने कभी मार्क्स के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिविटी के साथ तैयारी करते रहने के लिए बढ़ावा दिया.
0

तनिष्का ने इसी साल 12वीं की परीक्षा भी दी थी, जिसमें 98.6 फीसदी अंक आए थे. उनके कक्षा 10 में 96.4 प्रतिशत अंक थे. इसके अलावा इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन में भी वे 99.50 परसेंटाइल ला चुकी हैं.

तनिष्का का कहना है कि देशभर में कोटा के एजुकेशन सिस्टम की तारीफ की जाती है. कोटा को सफलता का रास्ता बताया जाता है. उन्होंने कहा, "यहां के माहौल और संस्थानों के बारे में काफी कुछ सुना था, इसीलिए पेरेंट्स से बातचीत की और फिर कोटा आने का फैसला किया. मुझे ये फैसला काफी सही लगा. इसी की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×