NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज NEET UG काउंसलिंग 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा. उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर दोपहर 12.00 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं.
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 को 4 राउंड में आयोजित करेगा - AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड. AIQ राउंड 1 के लिए विंडो आज बंद हो जाएगी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते है.
24 जनवरी को शाम 4.00 बजे से 11.55 बजे तक च्वाइस लॉकिंग की जाएगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 28 जनवरी तक होगी. NEET-UG राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 29 जनवरी को घोषित किया जाएगा.
NEET UG Counselling 2021: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' के लिंक पर जाएं.
अपना नीट रोल नंबर व अन्य डिटेल दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
NEET UG Counselling 2021: आवश्यक दस्तावेज
नीट 2021 एडमिट कार्ड
ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी
नीट मार्कशीट
राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
कक्षा 12 की मार्कशीट
आयु प्रमाण के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
NEET UG Counselling 2021: च्वाइस लॉकिंग ऐसे करें
आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं
NEET UG 2021 पंजीकरण लिंक पर, NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
अगली विंडो पर विषयों और संस्थान के विकल्प के भरें
विकल्पों को लॉक करें और सबमिट करें
NEET UG Counselling 2021 की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना जरूरी है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000/- रुपये निर्धारित है जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए फीस 500/- रुपये है. इस एग्जाम से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)