ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12th Exam कैंसिल: रिजल्ट,स्टेट बोर्ड से जुड़े हर सवाल का जवाब

CBSE और CISCE बोर्ड के 12वीं के छात्रों को को किस आधार पर मार्क्स मिलेंगे?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को रद्द करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. CBSE के परीक्षाओं को रद्द करने के बाद, CISCE ने भी बोर्ड एग्जाम्स कैंसल कर दिए हैं. CBSE और CISCE बोर्ड के 12वीं के छात्रों को को किस आधार पर मार्क्स मिलेंगे? राज्यों ने बोर्ड एग्जाम्स को लेकर क्या फैसला लिया है? जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE, CISCE छात्रों को किस आधार पर मिलेंगे मार्क्स?

CBSE ने बताया है कि छात्रों को एक एसेसमेंट क्राइटेरिया के तहत मार्क्स दिए जाएंगे, जिसे लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये क्राइटेरिया 10वीं बोर्ड रिजल्ट के जैसा ही हो सकता है.

CISCE के रिजल्ट को लेकर अभी कुछ फैसला नहीं लिया गया है. अगले कुछ दिनों में ये तय किया जाएगा कि छात्रों का रिजल्ट कैसे तैयार होगा और उनका मूल्यांकन कैसे किया जाएगा.

CBSE 12वीं के छात्रों को परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा?

CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये भी बताया है कि पिछले साल की तरह, छात्रों को आगे परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाएगा. लेकिन परीक्षा आयोजित कराने का समय तब मौजूदा स्थिति को देखकर किया जाएगा.

हालांकि, CISCE ने अब तक ये तय नहीं किया है.

0

किन राज्यों ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कीं?

  • हरियाणा: CBSE के ऐलान के बाद, हरियाणा में भी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. मार्किंग स्कीम को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
  • गुजरात: गुजरात एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने 2 जून को परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की.
  • मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 जून को 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया.
  • उत्तराखंड: उत्तराखंड के शिक्षा बोर्ड ने भी फैसला कर लिया है कि वो 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं लेगा.
  • महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार ने भी 12वीं के एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया है. यह फैसला राज्य कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया.
  • ओडिशा: ओडिशा CHSE बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि “बच्चों की जान किसी भी परीक्षा से ज्यादा जरूरी है.”
  • कर्नाटक: कर्नाटक सरकार ने सेकेंड PUC (12वीं बोर्ड) परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. हालांकि, 10वीं बोर्ड परीक्षाएं जुलाई के तीसरे हफ्ते में होंगी.
  • उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.
  • राजस्थान: राजस्थान सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है. मंत्री परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया.

किन राज्यों में 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं?

  • छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की 1 जून से 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. छात्र अपने घर से ही परीक्षा में बैठेंगे. इसके लिए उन्हें क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दिया जाएगा और उन्हें 5 दिनों के अंदर इसे स्कूल को सबमिट करना होगा. अगर छात्र पेपर सबमिट करने में नाकाम रहते हैं, तो उन्हें एबसेंट मार्क कर दिया जाएगा.
  • बिहार: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी में कराया था. मार्च में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन राज्यों में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक फैसला नहीं?

  • झारखंड: रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर इस हफ्ते के आखिर तक फैसला लिया जा सकता है.
  • तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी अभी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि सरकार 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षाओं पर दो दिनों में फैसला लेगी.
  • पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में 12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी अपनी रिपोर्ट देगी कि मौजूदा परिस्थितियों में एग्जाम कराना ठीक रहेगा या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×