ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल बोले, विदेश से आए 35 हजार लोगों से दिल्ली में फैला कोरोना

केजरीवाल ने कहा, “कोरोना को रोकने की लड़ाई मार्च महीने में शुरू हुई.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कोरोना फैलने का एक बड़ा कारण विदेशों से आए लगभग 35 हजार लोग हैं. इनमें से अधिकांश लोग ऐसे देशों से लौटे थे, जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक कोरोना संक्रमित देशों से आए केवल कुछ ही लोगों को अन्य लोगों से अलग एकांत में रखा गया, बाकी लोगों से कोरोना का संक्रमण एक दूसरे में फैलता चला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल ने कहा, “कोरोना को रोकने की लड़ाई मार्च महीने में शुरू हुई. जिन देशों में कोरोना फैला था वहां से भारतीय वापस आए. केंद्र ने द्वारा उन्हें भारत वापस लाने का सही फैसला लिया गया. इस दौरान लगभग 35 हजार लोग आए इनमें से केवल कुछ को बुखार था. उन्हें दिल्ली के आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. बाकी सभी लोगों को उनके घर भेज दिया गया.

केजरीवाल ने कहा- ‘शुरुआती दौर में अस्पतालों में बेड न होने के कारण लोगों की मौत हुई. इस दौरान दिल्ली में लोगों को चिकित्सीय सहायता लेने के लिए यहां-वहां धक्के खाने पड़े. अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को सही समय पर सही अलाज नहीं मिल सका. लोग बेड के लिए यहां-वहां भाग रहे थे. रात रात भर मेरे पास परेशान लोगों के फोन आते थे और मैंने रात रात भर जाग कर लोगों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था कराई’

सीएम ने दावा किया अब दिल्ली में हालात बेहतर हैं अभी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 13,500 बेड उपलब्ध हैं इनमें से केवल 6000 बेड अभी तक भरे हैं 7500 बेड अभी भी खाली हैं.

0

केजरीवाल के पांच हथियार

सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए अपने पांच हथियारों का जिक्र किया. उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने को पहला हथियार बताया. दूसरा हथियार टेस्टिंग और आइसोलेशन. तीसरा हथियार ऑक्सीजन और ऑक्सीमीटर, चौथा हथियार है प्लाजमा थेरेपी और वहीं पांचवा हथियार केजरीवाल ने सर्वे और स्क्रीनिंग को बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें