कई बार लोग अपनी मौजूदा नौकरी से संतुष्ट नहीं होते. ऐसे में सिर्फ ये सोच लेना कि नौकरी बदलने से सब ठीक हो जाएगा, काफी नहीं है. नौकरी बदलने से पहले बहुत सारे पहलुओं के बारे में सोचना बहुत जरूरी होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि नौकरी बदलने से पहले आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Job Change: जॉब बदलने से पहले ध्यान में रखें ये बातें
- ज्यादातर लोग अच्छी सैलरी और ग्रोथ के लिए नौकरी बदलते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो कहीं भी अप्लाई करने से पहले ये जरूरी सोच लें कि क्या आप अभी वह जिम्मेदारी निभाने के योग्य हैं या नहीं.
- अगर आप अपनी पोस्ट बदलना चाहते हैं, तो उससे पहले अपनी ताकत पहचानें. जानें कि कौन सा काम आप सबसे अच्छे तरीके से कर सकते हैं, उस पोस्ट के लिए अप्लाई करें.
- एक अच्छे माहौल में काम करना बेहद जरूरी है. ऐसे में दूसरी जगह जाएंगे, तो अलग माहौल होगा, जिसमें ढलने में आपको समय लग सकता है, इसलिए नौकरी बदलने से पहले इस बारे में भी जरूरी सोच लें.
- आज के समय में बहुत से लोग कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड नौकरी कर रहे होते हैं. ऐसे में अगर आपको किसी प्राइवेट या सरकारी नौकरी में अच्छा ऑफर मिल रहा है, तो उस बारे में जरूर विचार करें.
- नई नौकरी में आपको नाइट शिफ्ट ऑफर हो रही है, तो भी इस बारे में अच्छे से विचार कर लें. अगर आपकी हेल्थ ठीक नहीं रहती या रात को ज्यादा देर तक जाग नहीं सकते, तो बेहतर होगा कि आप उसे छोड़ दूसरी नौकरी खोजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)