ADVERTISEMENTREMOVE AD

REET लेवल-1 में नहीं शामिल माने जाएंगे बीएड अभ्यार्थी, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

बीएसटीसी उम्मीदवार हाईकोर्ट से मांग कर रहे थे कि बीएड उम्मीदवारों को लेवल-1 से बाहर निकाला जाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट लेवल-1 (REET leval-1) भर्ती प्रक्रिया से बीएड (B.Ed) उम्मीदवारों को बाहर करने की मांग पर जोधपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने गुरुवार को फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को रीट लेवल 1 में सम्मिलित करने से इनकार कर दिया है. अब रीट लेवल प्रथम की परीक्षा देने वाले 9 लाख बीएड योग्यताधारियों का रिजल्ट जारी नहीं होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट का फैसला आते ही बीएसटीसी डिग्रीधारकों में खुशी की लहर छा गई, जबकि बीएड योग्यताधारी निराश हो गए. राजस्थान हाई कोर्ट के इस आदेश से न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के बीएसटीसी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में सीजे अकील कुरैशी की खंडपीठ ने फैसला देते हुए रीट लेवल प्रथम में बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही योग्य मानते हुए बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया.

रीट लेवल प्रथम में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने को लेकर राजेंद्र चोटिया और अन्य की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में बुधवार को सुनवाई पूरी होने के बाद गुरुवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया.

साथ ही अदालत ने इस पूरे मामले में बीएड डिग्रीधारियों को रीट प्रथम लेवल के लिए अयोग्य करार देते हुए उनका परीक्षा परिणाम निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. कोर्ट के इस आदेश के बाद 4 लाख बीएसटीसी के और 9 लाख बीएड अभ्यर्थी प्रभावित होंगे. मामले में भारत सरकार की ओर से एएसजी आरडी रस्तोगी तो वहीं राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने पक्ष रखा. बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से एडवोकेट विज्ञान शाह और अन्य अधिवक्ताओं ने पक्ष रखा.
0

एनसीटीई के इस नोटिफिकेशन को दी गई थी चुनौती

मामले में एनसीटीई ने साल 2018 में एक नोटिफिकेशन जारी कर बीएड डिग्रीधारकों को भी रीट लेवल प्रथम के लिए योग्य माना था. इसके साथ ही एनसीटीई ने यह भी माना था कि अगर बीएड डिग्रीधारी परीक्षा में उतीर्ण होते हैं तो उन्हें इस लेवल के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति के साथ 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा.

वहीं एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रीट लेवल-1 के लिए बीएसटीसी उम्मीदवारों को ही पात्र माना गया था. लेकिन बीएड डिग्री के उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट से मांग की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने बीएड वालों को भी रीट लेवल-1 में शामिल करने का आदेश दिया. वहीं दूसरी ओर कोर्ट के इस फैसले के बाद हाईकोर्ट ने एनसीटीई के नोटिफिकेशन को चुनौती दी थी.

इसके बाद से ही बीएसटीसी उम्मीदवार हाईकोर्ट से मांग कर रहे थे कि बीएड उम्मीदवारों को लेवल-1 से बाहर निकाला जाए. ऐसे में आज गुरूवार को बीएसटीसी अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×