ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनिक स्कूल बलाचादी में 2021-22 के लिए लड़कियों को मिलेगा दाखिला

Sainik School: सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों को दाखिला मिलता था, लेकिन अब लड़कियों के लिए रास्ता साफ हो गया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Sainik School Balachadi, Jamnagar: सैनिक स्कूल में पढ़कर देश की सेवा करने और अधिकारी बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. गुजरात के जामनगर जिले में बलाचादी गांव के पास स्थित सैनिक स्कूल पहला ऐसा संस्थान है जिसने शिक्षण सत्र 2021-22 में लड़कियों को दाखिला देने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सैनिक स्कूलों में लड़कियों के दाखिले का निर्देश जारी किया है. गुजरात में रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, सैनिक स्कूल बालाचढ़ी अगले सत्र से छठी कक्षा से लड़कियों को दाखिला देने की तैयारी में है.

0

लड़कियों के लिए 10 प्रतिशत या न्यूनतम 10 सीटें आरक्षित रहेंगी. उसमें कहा गया है कि लड़कियों के लिए छात्रावास भी चिह्नित किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, लड़कों की तरह की पढ़ाई के साथ-साथ लड़कियों को भी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होने के काबिल बनाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों को ही दाखिला दिया जाता था, लेकिन अब लड़कियों के लिए भी रास्ता साफ हो गया है. जो बेटियां सैन्य अधिकारी बन देश की सेवा करने का सपना देखती थीं, रक्षा मंत्रालय के फैसले के बाद दाखिला ले अपने सपने पूरे कर सकेंगी.

वहीं पहली बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा लेने वाली है. अगले सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है और दाखिले की परीक्षा 10 जनवरी, 2021 को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें