ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC ने CHSL Tier 1, SI दिल्ली पुलिस समेंत कई रिजल्ट डेट जारी की 

SSC exams result dates: इन सभी परीक्षाओं के परिणाम दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच होने की उम्मीद है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

SSC recruitment exams result dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1 दिसंबर को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणामों के लिए अस्थायी तारीखें (tentative dates) जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन परीक्षाओं के लिए परिणाम घोषित करने की अस्थायी तारीखें जारी की गई हैं, वें- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2018 (फाइनल रिजल्ट), कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा 2019 (टियर- I)), जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2020 (पेपर -1), संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 (टियर -2) दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 (पेपर- I).

0

इस संबंध में एक नोटिस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इन सभी परीक्षाओं के परिणाम दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच होने की उम्मीद है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग 20 दिसंबर, 2020 को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 के अंतिम परिणामों को अस्थायी रूप से घोषित करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएससी सीएचएसएल टीयर की परीक्षा 2019 के परिणाम 15 जनवरी 2021 को अस्थायी रूप से जारी किए जाएंगे. जेएचटी, जेटी और एसएचटी परीक्षा 2020 के पेपर 1 के परिणाम 20 जनवरी 2021 को अस्थायी रूप से घोषित किए जाएंगे.

एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2019 (टियर- II) के परिणाम 20 फरवरी, 2021 को अस्थायी रूप से घोषित किए जाएंगे. जबकि दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2020 में SI के पेपर 1 के परिणाम 26 फरवरी, 2021 को घोषित किए जाएंगे. ये सभी परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें