ADVERTISEMENTREMOVE AD

AP Inter Results 2019: आ गए नतीजे, यहां करें चेक

TS Inter Results 2019: कुछ ही दिनों में आने वाले हैं नतीजे, ऐसे करें चेक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने AP Inter Result 2019 के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर की है. पिछले साल भी BIEAP के रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे.

BIEAP ने घोषणा की थी कि लोकसभा चुनाव की वजह से इंटरमीडिएट के रिजल्‍ट में कोई देरी नहीं की जाएगी. BIEAP का कहना था, ‘लोकसभा चुनाव की वजह से इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. नतीजे अप्रैल के महीने में ही जारी कर दिए जाएंगे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे चेक करें BIEAP Inter 2019 का रिजल्ट

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए bieap.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको AP Intermediate 1st and 2nd year result का एक लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे रोल नंबर सहित दूसरी जरूरी जानकारी मांगी गई होगी.
  • ये सब फिल करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
  • इसका प्रिंटआउट निकलवा लें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके एक सॉफ्ट कॉपी भी रख लें.
0

इसके साथ ही TSBIE ने भी अपने रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है. इसके नजीते 13 तारीख को रिलीज किए जाएंगे. रिजल्ट आप bie.telangana.gov.in और results.cgg.gov.in पर चेक कर सकते हैं. हालांकि स्टूडेंट TS inter का रिजल्ट examresults.net पर भी देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TS Inter 1st and 2nd year result 2019: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको TS Inter 1st and 2nd year result 2019 का एक लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपसे रोल नंबर सहित दूसरी जरूरी जानकारी मांगी गई होगी.
  • ये सब फिल करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
  • इसका प्रिंटआउट निकलवा लें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके एक सॉफ्ट कॉपी भी रख लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

SMS के जरिए देखें TS Intermediate Results 2019

TS Intermediate Second Year Result 2019 का रिजल्ट मैसेज से देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

GENERAL- SMS- TSGEN2REGISTRATION NO-

लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.

VOCATIONAL-SMS-TSVOC2REGISTRATION NO-

लिखें और 56263 पर भेज दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TS Intermediate First Year Result 2019 का रिजल्ट मैसेज से देखने के लिए-

GENERAL-SMS-TSGEN1REGISTRATION NO-

लिखें और 56263 पर भेज दें.

VOCATIONAL-SMS-TSVOC1REGISTRATION NO-

लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×