UGC NET 2023 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) की यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया हैं वें ugcnet.nta.nic.in पर 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक है. वहीं परीक्षा के लिए फीस भरने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2023 है, फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
कैंडिडेट्स एप्लीकेशन में सुधार 19 और 20 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं. फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में एग्जाम सेंटर का शहर रिलीज कर दिया जाएगा. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से फरवरी 2023 महीने के दूसरे हफ्ते से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.
परीक्षा की तारीख
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच में किया जाएगा. परीक्षा 3 घंटे की होगी और एग्जाम 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की होगी, एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल श्रेणी और ओबीसी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1100 रुपये देने होंगे. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 550 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 275 रुपये शुल्क देना होगा.
UGC NET 2023: ऐसे करें अप्लाई
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर UGC NET दिसंबर 2022 एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)