यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 50 लाख से ज्यादा छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग छात्रों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं जिसमें 9 जून 2020 को यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं नजीते जारी करने की बात कही जा रही है जो कि पूरी तरह से फेक है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह कि वे किसी प्रकार के वायरल मैसेज पर भरोसा न करें. क्योंकि राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री बता चुके हैं कि यूपी बोर्ड के नतीजे जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. यानी 20 से 30 जून के बीच यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड ने 99 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव, नीना श्रीवास्तव ने दी थी. हालांकि, बोर्ड ने अभी सटीक परिणाम की तारीख तय नहीं की है. इसके बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट यहां देख पाएंगे
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- results.nic.in
इस साल करीब 56 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी. बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. पिछले साल 70.2 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी और 10वीं कक्षा में, 80.7 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)