ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board 10th Result: टॉप-5 में कानपुर के एक स्कूल के 4 बच्चे, रोल नंबर भी आसपास

UP Board 10th Toppers: Top-10 में कानपुर के 7 बच्चे, जिनमें से 4 शिवाजी इंटर कॉलेज और 3 अनुभव इंटर कॉलेज से.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board 10th Result जारी हो गया है. जिसमें 88.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. खास बात ये है कि इस बार उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी रिजल्ट में टॉप 10 में 27 बच्चे हैं जिनमें से 7 कानपुर से हैं और ये 7 बच्चे दो स्कूलों से हैं. कानपुर के ही शिवाजी इंटर कॉलेज के 4 बच्चे टॉप-5 का हिस्सा हैं. बाकी अनुभव इंटर कॉलेज के तीन बच्चे टॉप10 में हैं. इसी स्कूल के प्रिंस पटेल (Prince Patel) ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.

0

टॉप-5 में एक ही स्कूल के 4 बच्चे

यूपी बोर्ड के टॉपर्स में टॉप-5 बच्चों में से 4 बच्चे शिवाजी इंटर कॉलेज से हैं. जिनके नाम और रोल नंबर हम नीचे दे रहे हैं.

  • दूसरे नंबर पर आने वाली किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज से हैं जिनका रोल नंबर 1221157546 है. इनके 97.50 प्रतिशत अंक आये हैं. यानी 600 में से 585.

  • चौथे नंबर पर पलक अवस्थी हैं वो भी शिवाजी इंटर कॉलेज से हैं और उनका रोल नंबर 1221157558 है. इनके 97.17 फीसदी नंबर हैं यानी 600 में से 583.

  • पांचवे नंबर पर नैनसी वर्मा हैं वो भी इसी शिवाजी इंटर कॉलेज से हैं और उनका रोल नंबर 1221157554 है. इनके 97 प्रतिशत नंबर हैं यानी 600 में से 582.

  • पांचवे नंबर पर ही शिवाजी इंटर कॉलेज की प्रांशी द्विवेदी हैं, जिनका रोल नंबर 1221157560 है. इनके भी 97 प्रतिशत नंबर हैं यानी 600 में से 582.

ये स्कूल कानपुर नगर में है. जिसके चार बच्चों ने टॉप किया है और सभी का रोल नंबर भी लगभग आसपास का ही है.

UP Board 10th Toppers: Top-10 में कानपुर के 7 बच्चे, जिनमें से 4 शिवाजी इंटर कॉलेज और 3 अनुभव इंटर कॉलेज से.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप-10 में कानपुर के एक और स्कूल के तीन बच्चे

कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. इसी स्कूल के दो और बच्चे टॉप-10 में शामिल हैं.

  • कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है जो अनुभव इंटर कॉलेज के छात्र हैं, उनका रोल नंबर 1221166803 है. इनके 97.67 फीसदी नंबर हैं यानी 600 में से 586.

  • आठवें नंबर पर अनुभव इंटर कॉलेज के ही राज यादव हैं, जिनका रोल नंबर 1221166814 है. इनके 96.33 फीसदी नंबर हैं यानी 600 में से 578.

  • नौवें नंबर पर अनुभव इंटर कॉलेज के शिवा हैं, जिनका रोल नंबर 1221166830 है. इनके 96.17 फीसदी नंबर हैं यानी 600 में से 577.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में 88.18 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें 85.25 फीसदी लड़के औक 91.69 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कहां देखें?

यूपीएमएसपी (UPMSP) हाई स्कूल का परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया. कक्षा 10 के उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर अपने संबंधित परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक upresults.nic.in पर भी उपलब्ध है.

इस साल राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 2781654 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 2525007 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे और 256647 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×