ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board Result: 10वीं में गौतम और 12वीं में तनु तोमर ने किया टॉप

यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के इन बच्चों ने मारी बाजी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कालेज के गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत की तनु तोमर ने टॉप किया है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2019 का रिजल्ट घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरमीडिएट में तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है UP Board Class 10th के टॉपर्स की लिस्ट

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में गौतम रघुवंशी, शिवम, तुनजा विश्वकर्मा, अपूर्व वैश्य, शुभांगी, शिखा सिंह, निखिल चौरसिया, हर्षिता सिंह, ईशा यादव और गोपाल मौर्य ने टॉप किया है.

12वीं में दूसरे स्थान पर भाग्यश्री और तीसरे स्थान पर आकांक्षा शुक्ला रहीं

इंटरमीडिएट परीक्षा में गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज के एसपी इंटर कालेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं.

प्रियंका गांधी ने दी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है . कोशिश करते रहिए. कोशिश करने वाले हमेशा ऊंचाइयां छूते हैं.

कहां देखें UP Board Result 2019 ?

ये दोनों ही रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर देखने को मिलेगा. साथ ही ऑनलाइन ही मार्कशीट भी देख सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • 1. रिजल्ट देखने के लिए www.upresults.nic.in या www.upmspresults.up.nic.in पर जाएं
  • 2. वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे. इन पर क्लिक करें.
  • 3. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें.
  • 4. सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  • 5. ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सलेक्ट कर अपने पास सेव भी कर सकते हैं. साथ ही उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड (UP Board) में 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है. इसमें यूपी बोर्ड 10वीं की 1.90 करोड़ आंसर शीट हैं. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की 1.30 करोड़ आंसर शीट हैं. हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने नकल पर लगी लगाम के बाद बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×